देश का नेतृत्व एमाले के हाथों में होना चाहिएः एमाले उपाध्यक्ष पौडेल

काठमांडू, २९ नवम्बर । नेकपा एमाले के उपाध्यक्ष विष्णु पौडेल ने कहा है कि देश का नेतृत्व एमाले के हाथ में होना चाहिए, यही लक्ष्य के साथ नेकपा एमाले मध्यपहाडी लोकमार्ग लक्षित मेची–महाकाली अभियान संचालित कर रही है । उपाध्यक्ष पौडेल ने कहा है कि वि.सं. २०८४ में होनेवाला आम चुनाव के बाद एमाले नेतृत्व में सरकार निर्माण करना होगा ।
स्मरणीय है, कल मार्गशीर्ष १४ गते से नेकपा एमाले ने मेची–महाकाली अभियान शुरु करने का निर्णय लिया है । बैतडी जिला स्थित झुलाघाट से शुरु अभियान पाँचथर जिला स्थित चिवाभञ्याङ्ग में पहुँच कर पौष २ गते समाप्त होने जा रहा है । इस अभियान को नेकपा एमाले ने ‘संकल्प यात्रा’ नामकरण किया है । कार्यक्रम उद्घाटन के लिए पार्टी अध्यक्ष केपीशर्मा ओली के साथ शीर्ष नेता सुदूरपश्चिम पहुँच चुके हैं ।
