सिटिजन्स बैंक के स्वतन्त्र सञ्चालक में रमेशराज अर्याल

काठमांडू, १७ मंसिर – सिटिजन्स बैंक के सञ्चालक समिति ने बैंक के स्वतन्त्र सञ्चालक में रमेशराज अर्याल को नियुक्त किया है ।
तत्कालीन नेपाल ग्रिन्डलेज बैंक (हालः स्टान्डर्ड चार्टर्ड बैंक से बैंकिङ करियर शुरु करने वाले अर्याल विगत ३२ वर्ष से इस क्षेत्र में संलग्न हैं । साथ ही वो कुमारी बैंक तथा साविक के नेपाल क्रेडिट एन्ड कमर्स बैंक में भी प्रमुख कार्यकारी अधिकृत के रूप में सात वर्ष काम कर चुके हैं । अर्याल की नियुक्ति से बैंक के सुशासन को मजबूती मिलेगी ।