Sun. Oct 13th, 2024

साथी बचत तथा ऋण सहकारी संस्था का तेरहवां साधारण सभा सम्पन

देशबन्धु यादव, नवलपरासी। नवलपरासी जिले के सरावल गांव पालिका वार्ड नंबर ७ भुजहवा में स्थित साथी बचत तथा ऋण सहकारी संस्था का तेरहवां साधारण सभा सम्पन हुआ।
साधारण सभा के मुख्य अतिथी पुर्व राष्ट्रिय सभा सदस्य रामलखन ५हरिजन ने सभा को संबोधित करते हूए कहा की व्यवस्थापन पक्ष मजबुत होने के साथ ही शेयर सदस्यों को सीप और क्षमता के अनुसार एवं बजार के मांग के अनुसार ऋण का सदुपयोग करते हूए उत्पादनमुलक क्षेत्र में लगानी करना चाहिए।
विशेष अतिथि सरावल गांव पालिका वार्ड नंबर ७ के वडा अध्यक्ष हेयात खान ने कहा की सहकारी में आवद्ध सदसयों के सर्वांगीण विकासका के लिए अनवरत रुप में सहयोग जारी रहेगा।
इस मौके पर इम्पैक्ट परियोजना बुटवल के प्रबन्धक विष्णु ढुंगाना सरावल गांव पालिका वार्ड नंबर ७ के वडा सदस्य बन्धन साहनी,कौशिलया हरिज‌न , मोहरी देवि हरिजन लगायत महानुभावों की गरिमामय उपस्थिति रहा।
संस्था के सचिव बिन्दु गौड ने आर्थिक विवरण प्रस्तुत किया जिसमें कुल रु.२१ लाख ९३ हजार १८९/- और कुल वचत रु.३९९५७/-रहा।
कुल २१० शेयर सदस्यों की संख्या है।
संस्था के कोषाध्यक्ष हेमकुमारी यादव और शेयर सदस्य विकाउ हरिजन ने सहजीकरण किया। संस्था के अध्यक्ष बंसराज हरिजन के अध्यक्षता में सम्पन्न हूआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: