एनसेल को लेकर शीर्ष नेता और मंत्रियों से प्रधानमन्त्री कर रहे हैं चर्चा

काठमांडू, मंसिर १९ – प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ने एनसेल खरीद बिक्री को लेकर शीर्ष नेता और मंत्रियों के साथ चर्चा कर रहे हैं । प्रधानमन्त्री निवास बालुवाटार में मंगलवार की शाम प्रधानमन्त्री दाहाल ने शीर्ष नेता और मंत्रियों को एनसेल के खरीद बिक्री के बारे में चर्चा करने के लिए बुलाया था ।
इस चर्चा में पूर्वप्रधानमन्त्री तथा कांग्रेस सभापति शेरबहादुर देउवा, पूर्वप्रधानमन्त्री तथा एकीकृत समाजवादी के अध्यक्ष माधवकुमार नेपाल, उपप्रधान तथा गृहमन्त्री नारायणकाजी श्रेष्ठ, अर्थमन्त्री प्रकाशशरण महत, सञ्चार तथा सूचना प्रविधिमन्त्री रेखा शर्मा, कानून, न्याय तथा संसदीय मामिला मन्त्री धनराज गुरुङ, शरतसिंह भण्डारी की सहभागीता है ।
बालुवाटार में हो रहे इस बैठक में सत्तारुढ दल लोसपा के अध्यक्ष महन्थ ठाकुर, जसपा के नेता राजेन्द्र श्रेष्ठ, माओवादी उपाध्यक्ष अग्नी सापकोटा और पम्फा भुसाल, एकीकृत समाजवादी के नेता राजेन्द्र पाण्डे और कांग्रेस प्रमुख सचेतक रमेश लेखक की भी उपस्थिति है । साथ ही विभागीय कर्मचारियों को भी बैठक में बुलाया गया है ।
प्रधानमन्त्री के सचिवालय के अनुसार एनसेल खरीद बिक्री में हुए अनियमितता के बारे में चर्चा की जा रही है ।