महामना राजेश्वर नेपाली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट जनकपुरधाम में शुरू
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर। महामना राजेश्वर नेपाली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को जनकपुरधाम के बेला में शुरू हुआ है। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन जनकपुरधाम उप महानगरपालिका के मेयर मनोज कुमार साह ने किया।अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि पढाई के साथ- साथ खेल भी अनिवार्य है।आज नेपाल के क्रिकेट टीम भी विश्व में स्थान बना रही है। मेयर ने कहा कि वार्ड 23तथा24में एक खेल मैदान के लिए पहल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजेश्वर नेपाली एक महान प्रजातंत्र सेनानी थे।अपनी लेखन राजतंत्र के बिरोध में होने के कारण की बार जेल भी गये।इन महापुरुष के नाम पर स्टेडियम का निर्माण होना चाहिए। राघवेन्द्र साह की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में दूधमती युवा क्लव के अध्यक्ष तथा कार्यक्रम संयोजक प्रा.रमेश कुमार साह ने किया। कार्यक्रम में नेपाली कांग्रेस के नेता केवल कुमार शर्मा,वार्ड सदस्य विभा ठाकुर, मोहिद्दीन राईन, गोविंद सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर साह सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त किए। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में 16टीम भाग ले रही है। प्रथम विजेता टीम को 55हजार 555 ,शील्डतथा उप विजेता को 25हजार555पुरस्कार तथा शील्ड दिए जायेंगे ।






