श्री सीताराम अनाज प्रतिमा रविवार से बनना हुआ प्रारंभ

जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर। जनकपुरधाम में चावल , गेहूं,चना,मकई,भटमास, उड़द सहित 11किस्म से 121 /81फीट का श्री सीताराम प्रतिमा का निर्माण रविवार से प्रारंभ हो गया है। 11011वर्ग फीट जमीन पर बनने वाला प्रतिमा 12दिसंवर तक निर्माण होने की जानकारी शिल्पकार सतीश गुर्जर ने दिया है।इसका उद्घाटन जनकपुरधाम के मेयर मनोज कुमार साह ने किया है। सतीश गुर्जर ने इससे पहले अयोध्या में 10800वर्गफुट में अनाज से सीताराम की प्रतिमा का निर्माण कर चुका है। इस हेतु वर्ल्ड हरवर्ड बुक आफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा चुका है। मध्यप्रदेश के हरदा जिले के कोकराबत गांव के सतीश गुर्जर आठ सदस्यीय टीम इसको बनाने में जुट गयी है।इस सीताराम प्रतिमा में 101क्विंटल अनाज लगेगा तथा इसमें 12लाख68हजार कीमत का अनाज के साथ लाईट, साउण्ड, प्रचार प्रसार सहित कुल खर्च 21लाख23हजार खर्च होने का अनुमान है।