संघीय संसद के नए महासचिव के लिए पद्म प्रसाद पाण्डे का नाम सिफारिस
काठमांडू, मंसिर २५ – संघीय संसद के महासचिव भरतराज गौतम के राजीनामा देने के बाद उनके स्थान पर पदम प्रसाद पाण्डे का नाम सिफारिस किया गया है ।
गौतम ने रविवार को राजीनामा दे दिया था । उनके राजीनामा को राष्ट्रपति कार्यालय स्वीकृत दे दी । स्वीकृति के बाद प्रतिनिधि सभा के सचिव पद्म प्रसाद पाण्डे का नाम महासचिव के लिए सिफारिस किया गया है ।
सभामुख देवराज घिमिरे और राष्ट्रीय सभा के अध्यक्ष गणेश प्रसाद तिमिल्सिना ने पाण्डे का नाम महासचिव में सिफारिस किया है ।
सभामुख और राष्ट्रीय सभा के अध्यक्ष के सिफारिस पर राष्ट्रपति द्वारा संसद के महासचिव को नियुक्त करने की कानूनी व्यवस्था है ।