अदालत के फैसले से तमलोपा असंतुष्ट
काठमांडू, मंसिर २९– महोत्तरी जिला अदालत द्वारा दिए गए फैसले को लेकर तराई मधेश लोकतांत्रिक पार्टी (तमलोपा) ने अपनी असंंतुष्टि जाहिर की है । तमलोपा ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि सत्य तथ्य आयोग के प्रतिवेदन बाहर लाए बगैर ही पहचान, समानता और समावेशिता के लिए आंदोलनरत व्यक्तियों का दमन और प्रताड़ना के लिए अदालत का सहयोग और राजनीति करण किया जा रहा है । पार्टी ने विज्ञप्ति जारी कर अदालत के फैसले प्रति कड़े शब्दों में आलोचना की है । पार्टी ने आगे कहा है कि मधेश आंदोलनकारियों के साथ ही सम्पूर्ण लोकतांत्रिक अधिकार के लिए आवाज उठाने वालों सभी योद्धाओं का अदालत ने अवमूल्यन किया है ।
महोत्तरी जिला अदालत महोत्तरी ने थमन बिक हत्या प्रकरण में लोसपा के अभिराम शर्मा को जन्मकैद की सजा दी थी । इसी तरह प्रदीप साह,संजय कुमार साह, मोहन ठाकुर रामाशंकर मिश्र, सुरेन्द्र पाण्डे और धर्मेन्द्र राय को भी जन्म कैद की सजा दी थी ।