सीताराम विवाह पंचमी में जुटे एक लाख से अधिक श्रद्धालु, सीताराम विवाह आज
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर। रविवार को जनकपुरधाम में सीताराम विवाह महोत्सव मनाया जाएगा।भारत तथा नेपाल से एक लाख से अधिक यात्री विवाह पंचमी महोत्सव देखने के लिए जनकपुरधाम आ चुके हैं। भारत से आने बाली वसो को जनकपुरधाम से बाहरी सीमा पर पड़ाव रखा गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए तेली कल्याण समाज नेपाल, जनकपुरधाम उप महानगरपालिका,राम युवा समिति, महावीर युवा कमिटी ,रामानंद युवा कमिटी सहित कई संघ -संस्थाओं ने बारहबीघा तथा अन्य जगहों पर पंडाल का निर्माण किया है। तेली कल्याण समाज 10हजार यात्रियों को ठहरने के साथ निशुल्क भोजन की व्यवस्था के बारे में जानकारी जिला अध्यक्ष ललित कुमार साह ने दी है। इसी तरह प्रादेशिक अस्पताल तथा नेपाल रेडक्रास ने निशुल्क चिकित्सा शिविर लगायी है। विवाह पंचमी के अवसर पर गौर संरक्षण मंच के अगुवाई में दीपोत्सव मनाया जा रहा है। विवाह पंचमी महोत्सव के अवसर पर जनकपुरधाम उप महानगरपालिका सफाई के लिए नगरपालिका के कर्मचारी तैनात किए गए हैं। जिला प्रशासन धनुषा ने एक हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी जनकपुरधाम के जगह जगह तैनात किए गए हैं। महिला सुरक्षाकर्मी के साथ साथ सादे लिबास में भी सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।