Sun. Apr 28th, 2024

माओवादी केन्द्र की पदाधिकारियों की बैठक आज



काठमांडू, पुष ३– सत्तारुढ़ नेकपा (माओवादी केन्द्र) की पदाधिकारियों की बैठक आज हो रही है । प्रधानमन्त्री के सरकारी निवास बालुवाटार में बैठक दोपहर ३ बजे बैठक होगी सचिव गणेश साह ने जानकारी दी ।
उन्होंने बताया कि बैठक में पार्टी के रुपान्तरण अभियान, राष्ट्रीयसभा निर्वाचन के साथ ही समसामयिक विषय में चर्चा की जाएगी । भादव १६ से शुरु हुए अभियान पुस १६ में समाप्त हो रही है । इसी के साथ ही केन्द्रीय समिति की बैठक बुलाने की तैयारी है । केन्द्रीय समिति की बैठक से विधान सम्मेलन की तारीख तय की गई ।
आगामी फागुन २१ गते को रिक्त होने वाले १९ लोगों के लिए राष्ट्रीयसभा सदस्य पद के लिए माघ ११ में निर्वाचन हो रहा है । निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय सभा के १९ पद में निर्वाचन के कार्यतालिका समेत सार्वजनिक करने के बाद राजनीतिक दलों की आन्तरिक तैयारी में जुटे हैं ।
सत्ता गठबन्धन सम्बद्ध कांग्रेस, माओवादी केन्द्र, एकीकृत समाजवादी और जनता समाजवादी पार्टी के बीच राष्ट्रीय सभा निर्वाचन में सीट का बँटवारा करके जाने की सहमति हुई है ।



About Author

यह भी पढें   आज का पंचांग: आज दिनांक 26 अप्रैल 2024 शुक्रवार शुभसंवत् 2081
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: