संविधान रक्षा के लिए मधेश को उठना पड़ेगा –उपप्रधानमन्त्री खड्का
काठमांडू, पुष ५–उपप्रधानमन्त्री तथा रक्षामन्त्री पूर्णबहादुर खड्का ने कहा कि मधेश को वर्तमान संविधान की रक्षा करने के लिए जुटना पड़ेगा ।
नेपाली कांग्रेस मधेश प्रदेश सम्मेलन का गुरुवार उद्घाटन कार्यक्रम में कांग्रेस उपसभापति समेत रहे खड्का ने कहा कि –अगर मधेस में कोई संविधान के खिलाफ आवाज उठाता है तो मधेशियों को इसके खिलाफ खड़ा होना होगा । मधेश मित्रों को एकजुट होकर वर्तमान चुनौतियों का सामना करना चाहिए ।
उपप्रधानमन्त्री खड्का ने कहा कि – नागरिक के अधिकार के लिए संविधान कार्यान्वयन की आवश्यकता है । उन्होंने बताया कि नेपाली कांग्रेस आज भी संविधान संशोधन के पक्ष में है । ’संविधान में सभी की बातों को समटने का प्रयास हमने किया था । एमाले के कारण संसद में फेल हुए ।