‘क्रिसमस डे’ सामाजिक सद्भाव को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी –प्रधानमन्त्री प्रचण्ड
काठमांडू,पुष ९–प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड ने इसाई धर्मावलम्बी के पर्व ‘क्रिसमस डे’के अवसर पर स्वदेश तथा विदेश में रहने वाले इसाई धर्मावलम्बी को शुभकामना दिया है ।
शुभकामना सन्देश में उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि –क्रिसमस पर्व राष्ट्रीय एकता, धार्मिक सहिष्णुता और सामाजिक सद्भाव को और मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएगी ।
प्रधानमन्त्री प्रचण्ड ने आज जारी अपने सन्देश में कहा है कि नेपाल के संविधान में बहुसांस्कृतिक विविधता का सम्मान करते हुए मौलिक हक के रूप में सुनिश्चित करके विभिन्न जात, जाति, धर्म, भाषा, संस्कृति और सम्प्रदाय बीच पारस्परिक सद्भाव, सहिष्णुता और ऐक्यबद्धता कायम कर राष्ट्रीय एकता प्रवर्द्धन करना सभी की साझा जिम्मेदारी है ।
प्रधानमन्त्री दाहाल ने कहा है कि राष्ट्रीय एकता और धार्मिक सहिष्णुता सहित की नेपाली मौलिक साझा राष्ट्रीय संस्कृति के निर्माण में ऊर्जा प्रदान करने अपेक्षा सहित क्रिसमस पर्व ने सङ्कीर्ण घेराओं को तोड़कर बृहत्तर राष्ट्रीय हित और मानव जाति की कल्याण के लिए सभी को प्रेरित करती आई है ।