राम मंदिर निर्माण के बाद सीतामढ़ी में भव्य जानकी धाम बनाने की तैयारी
काठमांडू, पुष १३ – अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. २२ जनवरी २०२४ को अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण–प्रतिष्ठा होगी. देशभर से भक्तों का अयोध्या पहुंचना शुरू हो गया है. वहीं अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद अब बिहार के सीतामढ़ी में भव्य जानकी धाम बनाने की तैयारी चल रही है. पुनौरा धाम के पास ५७ एकड़ जमीन पर जानकी धाम बनेगा. इसमें माता जानकी की २५१ फुट ऊंची प्रतिमा लगेगी. वहीं जानकी धाम का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कराने की योजना बनी है. प्रयास किया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने से पहले ही जानकी धाम प्रोजेक्ट को आरंभ किया जाए।
सीतामढ़ी के पुनौरा धाम के पास ५७ एकड़ जमीन पर जानकी धाम बनेगा. इसमें माता जानकी की २५१ फुट फुट ऊंची प्रतिमा लगेगी. सीतामढ़ी में ज्ञद्द एकड़ द्धघ डिसमिल जमीन इसके लिए प्राप्त भी कर ली गयी है. शेष जमीन के लिए एग्रीमेंट प्रक्रिया चल रही है. रामायण रिसर्च काउंसिल इस मंदिर का निर्माण करायेगा. इसमें विश्व हिंदू परिषद का विशेष सहयोग रहेगा. जानकी धाम को अयोध्या के राम मंदिर के तर्ज पर बनाये जाने की योजना है. विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार भूमि का निरीक्षण कर चुके हैं. इस मंदिर के निर्माण कार्य में आइआइटी पटना तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा.