बाजुरा में जीप दुर्घटना होने से एक की मृत्यु
काठमांडू, पुष १३ – बाजुरा के गौमूल गाँवपालिका के नजदीक मालिवन में बीति रात एक जीप दुर्घटना होने से एक व्यक्ति की घटनास्थल में ही मृत्यु हो गई है और एक व्यक्ति घायल हुआ है ।
मृत्यु होने वाले खप्तड छेडेदह गाँवपालिका ६ के रहने वाले, जीप के मालिक अन्दाजी ३८ वर्षीय देवेन्द्र नाथ नामक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है । ये जानकारी जिला प्रहरी कार्यालय बाजुरा ने दी है ।
घटमुना से सियाढुङ्गा जा रही १ ज ९८९ नम्बर की जीप मालिवन नामक जगह में अनियन्त्रित होकर दुुर्घटना हो सकती है । ऐसा अनुमान लगाया गया है । प्रहरी निरीक्षक के अनुसार जीप में सवार जय मालिका यातायात प्रालिका ‘काउन्टर प्रमुख’ मदन रोकाया घायल हुए हैं ।