Sat. Apr 19th, 2025

अयोध्या के मेयर को जनकपुरधाम के मेयर 11भार भेंट करेंगे

जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर। अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22जनवरी को हैं। भगवान श्री राम गृह प्रवेश करेंगे। ऐसे में उनके ससुराल भला कैसे पीछे रहे। जनकपुरधाम के जानकी मंदिर से 1100भार 4जनवरी को अयोध्या भेजा जा रहा है। ऐसे समय में जनकपुरधाम के मेयर मनोज कुमार साह भी अयोध्या के मेयर गिरीश पति त्रिपाठी को 11भार (डलिया) उनके आवास पर भेंट करेंगे। उपयुक्त जानकारी जनकपुरधाम के मेयर मनोज कुमार साह ने पत्रकारों को दी है। उन्होंने कहा अयोध्या तथा जनकपुरधाम का संबंध त्रेता युग से हैं। माता सीता का ससुराल अयोध्या हैं। इसलिए अयोध्या तथा जनकपुरधाम शहर को मिलजुल विकास करना होगा। आगामी दिनों दोनों शहरों का जुड़ाव और अधिक होगा। जनकपुरधाम के मेयर मनोज कुमार साह ने भारत सरकार से मांग की है। जनकपुरधाम से अयोध्या तक रेल सेवा सुचारू हो। इसी तरह जनकपुरधाम से अयोध्या के बीच विमान सेवा भी शुरू हो।इधर अयोध्या में भार भेजने के लिए जनकपुरधाम के लोग काफी उत्साहित हैं।कोई नगद तो कोई बांस के चंगेरा में सामग्री,तो कोई सखारी में चकला,बेलन, हंसुआ, ठकुआ,केसार सहित अन्य सामग्रियां के साथ जानकी मंदिर में बने काउन्टर में जमा कर रहे हैं।भार के साथ जाने के लिए पांच हजार से अधिक लोगो ने इच्छा जाहिर कर चुके हैं। लेकिन राम मंदिर तीर्थ निर्माण ट्रस्ट ने 251लोगो को ही अनुमति दी है। जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत रोशन दास बैष्णव ने कहा है कि प्रभु श्री राम सहित चारों भाइयों तथा सीता सहित सभी बहनो को सोने, चांदी के आभूषण,तआंवए,पीतल के बर्तन ,56भोग के मिठाई,फल,फूल के साथ मिथिला के भार के में खीर पूरी, चूड़ा दही,के साथ विभिन्न प्रकार के अदौरी,दनौरी भार में शामिल होगा। 4जनवरी को जनकपुरधाम से भार जलेश्वर,समसी, मलंगवा, मौलापुर,सिमरौन गढहोते हुए वीरगंज पहुंचेगी।4को रात्रि विश्राम वीरगंज मेंहै। रास्ते में जगह-जगह भार के स्वागत की तैयारी चल रही है।5जनवरी को रक्सौल, गोपालगंज, कुशीनगर, गोरखपुर होते हुए भारअयोध्या पहुंचेगी।6जनवरी को 251भार राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट को सौंपी जाएगी।शेष भार कनक भवन सहित अन्य मठ मंदिर को में भेंट की जाएगी।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *