सातों प्रदेश के मुख्यमन्त्री काठमांडू में
काठमांडू, पुष १४
सातों प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि सङ्घीयता कार्यान्वयन नहीं हुआ तो सङ्घर्ष करेंगे । चेतावनी देने वाले सातों प्रदेश के मुख्यमन्त्री आज (शनिवार) प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड’ से मिलेंगे ।
संघीय सरकार ने अभी तक अधिकार प्रत्यायोजन नहीं कर प्रदेश को असहयोग करते हुए हेटौंडा में दबाब का कार्यक्रम तय करने वाले मुख्यमंत्रियों की बैठक समाप्त होते ही सभी काठमांडू आ पहुँचे हैं ।
सातों प्रदेश के मुख्यमन्त्री ने सङ्घीयता कार्यान्वयन में संघीय सरकार अगर गंभीर नहीं हुई तो, या अब भी अगर ध्यान नहीं दिया तो संघर्ष में जाने की चेतावनी दी है ।
मुख्यमन्त्रियों ने प्रहरी समायोजन, संघीय निजामती सेवा ऐन जारी करने की मांग की है । प्रदेश द्वारा प्रयोग किए जा रहे सरकारी भवन तथा जगह के स्वामित्व हस्तान्तरण करने, साझा अधिकार के विषय के कानून निर्माण में सहकार्य करने, राष्ट्रीय वन आदि प्राकृतिक स्रोत का उपयोग एवम् राजस्व बँटवारे, वित्तीय हस्तान्तरण आदि की माग को उन्होंने आगे कर दिया है ।