काँग्रेस कर रही है आज विशेष पत्रकार सम्मेलन
काठमांडू, पुष १५– नेपाली काँग्रेस आज विशेष पत्रकार सम्मेलन आयोजन कर रही है ।
कल सम्पन्न हुए केन्द्रीय समिति के निर्णय को सार्वजनिक करना तथा पौष १६ गते के राष्ट्रीय एकता तथा मेलमिलाप दिवस कार्यक्रम के बारे में जानकारी कराने के लिए विशेष पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया है ।
मुख्य सचिव कृष्णप्रसाद पौडेल के अनुसार पौष १५ गते रविवार दिन के १ः०० बजे पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है ।
Loading...