जनकपुरधाम के मेयर अयोध्या के मेयर को 11भार भेंट करेंगे
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर 11भार जनकपुरधाम उप महानगरपालिका के मेयर मनोज कुमार साह अयोध्या के मेयर गिरीश पति त्रिपाठी को उनके आवास पर भेंट करेंगे। तथा जनकपुरवासी की ओर से अभिनंदन पत्र भी सौंपेंगे। भार में घी का लड्डू,गाजा,खाजा, मखान,संतरा,सेव,अनार,ड्राई फ्रूट्स, मेयर साहव के धोती, कुर्ता,चादर,पाग ,आदि शामिल हैं।
Loading...