जिला सहकारी संघ महोतरी का 9वीं बार्षिक साधारण सभा संपन्न
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर। जिला सहकारी संघ महोतरी का 9वां बार्षिक साधारण सभा शनिवार को सम्सी में लक्ष्मण यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि सम्सी गांवपालिका के अध्यक्ष राम नाथ यादव थे। प्रमुख अतिथि पद से बोलते हुए उन्होंने कहा कि सहकारी संस्था की स्थापना गांव में कृषि, दूग्ध, मत्स्य,सिलाई कढ़ाई जैसे छोटे काम की स्थापना हेतु लाभुकों को कम ब्याज पर पूंजी देकर उनको आत्म निर्भर बनाना है। लेकिन आज सहकारी एक व्यवसाय बन गया है।कम व्याज पर लोग ऋण लेकर मोटे ब्याज पर उस रकम लगाते हैं। वहीं वहुत सहकारी लोगों से रुपया सहकारी में जमा करवा लेते हैं लेकिन जमा करने बाले को समय पर भुगतान नहीं करता है।इससे सहकारी पर लोगों को विश्वास उठता जा रहा है। विशिष्ट अतिथि पद से बोलते हुए राष्ट्रीय सहकारी महासंघ संचालक सदस्य राम बाबू यादव ने कहा कि सहकारी संस्था को ऋणी कम व्याज पर ऋण लेते हैं लेकिन समय पर नहीं चुकाते हैं। इससे सहकारी संचालक दिवालिया हो जाता है। समय पर निवेशक को रकम नहीं मिलने से सहकारी संस्था से शेयर धनी को विश्वास उठ जाता है। कार्यक्रम में राम चंद्र सिंह कुशवाहा, शारदा दहाल, गणेश देव यादव उपाध्यक्ष, जिला सहकारी संघ महोतरी, जिला पर्यटन संघ महोतरी के अध्यक्ष जवाहर यादव , दिलीप चौधरी,विलटू यादव, गणेश महतो, राम चंद्र पंजियार सहित कई गणमान्य लोगों ने विचार व्यक्त किए।
