नेपालगन्ज मे गुल्मेली समाज व्दारा तीज विशेष कार्यक्रम
नेपालगन्ज ,(बाँके) पवन जायसवाल, भाद्र८ गते ।
नेपाली नारीयों का बडा पर्व हरितालिका तीज के अवसर पर गुल्मेली समाज सेवा समिति ने शनिवार को तीज विशेष कार्यक्रम भव्यतापूर्वक मनाया ।
बाँके जिला में रहने वाले और विभिन्न पेशा व्यवसाय में कार्यरत पाँच सौ से अधिक महिलाों की सहभागिता में तीज बिशेष सुर्खेत रोड नेपालगन्ज के इन्द्रणी होटल में कार्यक्रम करके सम्पन्न किया गया ।
इस अवसर पर बि.सं. २०७० के प्रवेशिका परीक्षा में सामुदायिक और नीजि विद्यालय से सबसे अधिक अंक लाकर उत्तीर्ण हुये दो विद्यार्थीयों को पुरस्कृत भी किया गया।
पुरस्कार पाने वालों में ८४.६३ प्रतिशत अंक प्राप्त किये सीतापुर बाँके निवासी थानापती गाविस गुल्मी जिला के लक्ष्मण प्रसाद ज्ञवाली के सुपुत्र ईश्वर ज्ञवाली और ७४.६३ प्रतिशत लाकर उर्तीण नेपालगन्ज–५ बसपार्क के निवासी आँपचौर गुल्मी जिला के टोप लाल खरेल की सुपुत्री सुश्री गरिमा खरेल को गुल्मेली समाज सेवा समिति के अध्यक्ष भाष्कर काफ्ले और आजीवन सदस्य होम नाथ भण्डारी ने प्रशंसा पत्र तथा नगद पुरस्कार प्रदान किया था ।
समिति के संस्थापक अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद गौतम और सचिव भीम कडेल व्दारा संचालित उस कार्यक्रम में अध्यक्ष काफ्ले ने गुल्मेली समाज सेवा समिति ने निकट भविष्य में ही बहुउद्देश्यीय सहकारी संस्था दर्ता करने वाले है जानकारी दिया ।
कार्यक्रम में पुरे दिन गुल्मेली महिलाओं ने नृत्य प्रदर्शन किया दर भी खाने का कार्यक्रम रक्खा गया था । समिति के सचिव भीम कडेल ने जानकारी दिया ।