माओवादी केन्द्र की स्थायी कमिटी की बैठक आज
काठमांडू, पुष २८– नेकपा माओवादी केन्द्र की स्थायी कमिटी की बैठक आज हो रही है । पार्टी केन्द्रीय कार्यालय पेरिसडाँडा में आज सुबह ११ बजे बैठक शरू होने की माओवादी केन्द्र के प्रवक्ता अग्नि सापकोटा ने जानकारी दी है । बैठक में पार्टी के विधान संसोधन के बारे में चर्चा की जाएगी । पार्टी के विधान मसौदा समिति ने १ सौ ५१ सदस्यीय केन्द्रीय कमिटी बनाने का प्रस्ताव किया है ।
उपाध्यक्ष पम्फा भूसाल के संयोजकत्व में बनी विधान मसौदा समिति द्वारा किए गए इस प्रस्ताव पर आज से शुरु हो रही स्थायी कमिटी बैठक में चर्चा की जाएगी । ये जानाकरी प्रवक्ता सापकोटा ने दी । बैठक में जनता के साथ माओवादी विशेष रूपान्तरण अभियान की समिक्षा भी की जाएगी । प्रदेश इन्चार्ज द्वारा अभियान का कितना पड़ा है ? बैठक में इसका ब्रिफिङ और समीक्षा की जाएगी ।