ताइवान के नये राष्ट्रपति विलियम लाई
काठमांडू, पुष २९– ताइवान के नये राष्ट्रपति में सत्तारूढ़ पार्टी डेमोक्रेटिक पीपुल्स पार्टी (डीपीपी) के विलियम लाई ने जीत हासिल की है । लाई वर्तमान में ताइवान के उपराष्ट्रपति है । बीबीसी के अनुसार शनिवार को हुए निर्वाचन में लाई ने ५० लाख मत प्राप्त किया है ।
चुनाव में ताइवान पीपुल्स पार्टी के राष्ट्रपति के उम्मीदवार वेन–जे ने हार मान लिया है । चुनाव में संसद के ११३ सीट के लिए भी मतदान हुई थी ।
चीन विरोधी नेता के रुप में जानने वाले लाई ने जैसे ही चुनाव जीता उन्होंने कहा कि ‘ताइवान को चीन के चेतावनी से बचाने में कोई कसर बाकी नहीं रखूँगा ।’