सत्तारुढ़ गठबन्धन की बैठक आज
काठमांडू, पुष २९– सत्तारुढ़ गठबन्धन की बैठक आज हो रही है । प्रधानमन्त्री के सरकारी निवास बालुवाटार में होने जा रही इस बैठक में आगामी माघ ११ गते को होने वाली राष्ट्रीय सभा निर्वाचन, सङ्क्रमणकालीन न्याय सम्बन्धित विधेयक आदि के विषय में चर्चा की जाएगी ।
प्रधानमन्त्री के निजी सचिवालय के अनुसार बैठक में राष्ट्रीय सभा निर्वाचन सहित समसामयिक राजनीतिक परिस्थिति के विषय में चर्चा करने के लिए बैठक की जा रही है ।
Loading...