अभ्यास खेल में स्कॉटलैंड विरुद्ध नेपाली युवा टीम की सहज जीत
काठमांडू, पुष २९– आईसीसी यू–१९ विश्वकप के पहले आधिकारिक अभ्यास खेल में नेपाली युवा टीम ने स्कॉटलैंड विरुद्ध डकवर्थ लुइस पद्धति (डीएलएस) अनुसार सात विकेट से जीत हासिल की है ।
दक्षिण अफ्रिका में हुए इस खेल में स्कॉटलैंन्ड ने ११५ रन का लक्ष्य दिया था जिसका पिछा करते हुए नेपाल ने २९.१ ओवर में तीन विकेट खोकर ९९ रन बनाए । मगर वर्षा के कारण खेल को रोक दिया गया था । इसके बाद खेल पुनः सुचारु नहीं हो सका । नेपाल सात विकेट से विजयी घोषित हुई । नेपाल के अर्जुन कुमाल ने ३३ और आकाश त्रिपाठी ने २९ रन बनाए ।
स्कॉटलैंड के म्याकेन्जी जोन्स ने दो विकेट लिए । इसी तरह इब्रामहिम फैसल ने एक विकेट लिए । इससे पहले जीतकर बैटिंग में आए स्कॉटलैंड ने ४४.४ ओवर में सब विकेट गुमाकर ११४ रन के योगफल तैयार किया था ।
स्कॉटलैंड के अहमद ने ३१ और ह्यारी आर्मस्ट्रङ ने २३ रन बनाए ।
नेपाल के गुलशन झा और तिलकराज भण्डारी ने समान तीन विकेट लिए ।