बर्दिया में रास्वपा के लगभग दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ी

काठमांडू, माघ १– बर्दिया के गुलेरिया में राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी के लगभग दो दर्जन नेता कार्यकर्ता ने एक ही साथ पार्टी छोड़ दिया है ।
पार्टीभित्र के गुट उपगुट, स्वार्थीपन और नेतृत्व प्रति स्वार्थीपना के कारण वो सभी इस पार्टी में नहीं रह सकते हैं । ये बातें उन सभी ने एक विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है ।
गुलरिया नगरपालिका वडा नं ४ के विभिन्न पद में रहे २१ लोगों ने सामूहिक हस्ताक्षर सहित कर राजीनामा दिया है और कहा है कि सभी यहाँ भी अपने अपने स्वार्थ में लगे हैं । ऐसी पार्टी में हम नहीं रहना चाहते ।
उन सभी ने पार्टी के बर्दिया जिला संयोजक को सम्बोधन कर पार्टी परित्याग पत्र क्षेत्र, प्रदेश और केन्द्रीय कमिटी को बोधार्थ दिया है ।