Sat. Oct 12th, 2024

नाम के १९ वें सम्मेलन को सम्बोधन करने के लिए प्रधानमन्त्री प्रचण्ड युगान्डा में



काठमांडू, माघ ४ – प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ’प्रचण्ड’ युगान्डा पहुँचे हैं । असंलग्न राष्ट्रों के आन्दोलन (नाम) का १९्वें सम्मेलन को सम्बोधन करने के लिए वो युगान्डा पहुँचे हैं । वो युगान्डा के स्थानीय समय अनुसार ३ः३० बजे राजधानी काम्पला के इन्टिबे विमान स्थल में अवतरण करने की जानकारी प्रधानमन्त्री के सचिवालय ने दी है । सम्मेलन इसी शुक्रवार से शनिवार तक युगान्डा के राजधानी कम्पाला में होगी । प्रधानमन्त्री नेतृत्व के प्रतिनिधिमण्डल में उनकी सुपुत्री गंगा दाहाल, परराष्ट्रमन्त्री नारायणप्रकाश साउद, परराष्ट्र सचिव सेवा लम्साल, नेपाल सरकार के वरिष्ठ अधिकारी हैं ।
प्रधानमन्त्री प्रचण्ड द्वारा ‘साझा विश्वव्यापी समृद्धि के लिए सहयोग को प्रगाढ़ बनाए’ विषय पर शिखर सम्मेलन के सत्र का शुक्रवार को सम्बोधन किया जाएगा ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: