सम्माननीय उपराष्ट्रपति यादव तथा भारतीय राजदूत श्रीवास्तव के बीच शिष्टाचार मुलाकात
काठमांडू, माघ ४ – सम्माननीय उपराष्ट्रपति श्री रामसहाय प्रसाद यादव से भारत के महामहिम राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने लैनचौर स्थित उपराष्ट्रपति के कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की है ।
मुलाकात के क्रम में परस्पर शुभकामना आदान–प्रदान के बाद दोनों देश के द्विपक्षीय सम्बन्ध, उच्चस्तरीय भ्रमण, आर्थिक सहयोग, नेपाल के विकास प्राथमिकता, क्षेत्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय मंच आदि विविध विषय में चर्चा हुई ।
उपराष्ट्रपति यादव ने बताया कि नेपाल और भारत बीच सौहार्द्रता, मित्रता, सद्भावना, आपसी समझदारी और सहयोग जुड़े गहरे एवं वृहत् सम्बन्ध रहे हैं । ‘दोनों देश के बीच का सम्बन्ध सार्वभौमिक समानता, अच्छे पड़ौसी, आपसी सम्मान और पारस्परिक विश्वास के सिद्धान्त पर आधारित है । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि –‘नेपाल और भारत बीच सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, आध्यात्मिक, आर्थिक सम्बन्ध एवं जनस्तर के घनिष्ठ आज के नहीं वरन ये सदियों पुरानी परम्परा है ।’
उपराष्ट्रपति ने भारत को बभाई देते हुए कहा कि हाल के वर्षो में नेपाल–भारत सहयोग और विकास साझेदारी, विशेषगरी सीमापार पूर्वाधार विकास और ऊर्जा के क्षेत्र में अच्छी गति ले रही है । उन्होंने कहा कि ‘हम भारत को जी–२०’ का सफल अध्यक्षता कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने को लेकर बधाई देते हैं ।
उन्होंने कहा कि – नेपाल–भारत संयुक्त आयोग के सातवें बैठक के क्रम में नेपाल आए भारतीय विदेशमन्त्री डॉ. एस जयशंकर द्वारा हमारे बीच आदानप्रदान हुए दीर्घकालीन ऊर्जा व्यापार आदि को लेकर जो समझौते हुए वो महत्वपूर्ण उपलब्धी है ।
‘भारत नेपाल के विकास में हमेशा साझेदार रही है । हम भारत से आर्थिक, प्राविधिक आदि विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय सहयोग प्राप्त करते आए हैं । ‘हवाई, सड़क और रेलमार्ग, पेट्रोलियम पदार्थ के पाइपलाइन, जलविद्युत तथा प्रसारण लाइन के विकास, एकीकृत जाँच चौकी (आईसीपी) और मानव संसाधन विकास के क्षेत्र में नेपाल–भारत सहकार्य महत्वपूर्ण है ।’उन्होंने कहा आने वाले दिनों में दोनों देश की संबंध को जोड़े रखने के लिए और मजबूत होना होगा ।
भारत के महामहिम राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों देश के बीच बहुआयामिक सम्बन्ध रही है । भारत हमेशा नेपाल के विकास यात्रा में सहयोग करता रहेगा ।
राजदूत श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को नेपाल से खास लगाव है । इसलिए सन २०२४ में भारत के विदेश मन्त्री का पहला अन्तर्राष्ट्रीय भ्रमण नेपाल से शुरु किया गया ।