प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीपोत्सव को लेकर निकली शोभायात्रा
इसे भी देखें
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । शुक्रवार को महोतरी जिला के भंगहा नगरपालिका वार्ड ८धर्मपुरके राम जानकी मंदिर में गौरी शंकर साह की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुयी।इस बैठक में प्रमुख अतिथि नेपाल जनता पार्टी मधेश प्रदेश के अध्यक्ष शत्रुघ्न साह थे।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ५००बर्ष के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।यह पूरे विश्व के हिन्दूओं के लिए गौरव का क्षण है।इस शुभ अवसर पर नेपाल जनता पार्टी के मधेश प्रदेश कार्यालय के प्रांगण में ५५हजार दीप जलाये जायेंगे। बैठक में निर्णय लिया कि उस शुभ घड़ी में लोग राम चरित्र मानस का पाठ करें। भंडारा का आयोजन करें।घर घर में दीप जलायें।इस अवसर पर जय सियाराम की घोष के साथ शोभायात्रा निकाली गयी थी।