Sat. Oct 12th, 2024

उपभोक्ता एवं व्यवसायियों के हित में अनुगमन : अध्यक्ष चौधरी

देशबन्धु यादव/परासी। नवलपरासी (पश्चिम) के सरावल गांव पालिका के अध्यक्ष सुखाडी चौधरी के नेतृत्व एवं घरेलु तथा उद्योग कार्यालय नवलपरासील के अधिकृत मनोज कुमार चौधरी के सहजीकरण में वार्ड नंबर १ से वार्ड नंबर ७ तक बाजार तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों का अनुगमन निरीक्षण किया गया है।
सरावल गांव पालिका अन्तर्गत खाद्यान्न एव गैर खाद्यान्न व्यवसायिक प्रतिष्ठान किराना, मिठाई, मदिरा,बसत्रालय , कपडा सिलाई, कृषि बीज भण्डार और सब्जी तथा फलफुल दुकानों का निरिक्षण के क्रम में कारोबार हेतु अनुमति एवं अनुमति अनुसार कारोबार, मुल्य सुची, उत्पादन मिति, उपभोग अवधि और गुणवत्ता के सम्बन्ध में गांव पालिका उपाध्यक्ष बासमती हरिजन, प्रमुख प्रशासकीय अधिकृत बिशाल मिश्रा,सम्बधित वार्ड के वार्ड अध्यक्ष कृषि शाखा प्रमुख कुलदीप नारायण मिश्रा,पशु शाखा प्रमुख,याम अर्याल, योजना शाखा प्रमुख राजन बस्याल, प्रशासन शाखा के इश्वरी खनाल , देशकान्त बस्याल और पुलिस चौकी भुजहवा के एसआई रामबहादुर बिष्ट ने व्यवसायियों को कारोबार अनुमति , सम्बन्धित निकाय में दर्ता एवं सुचिकरण , व्यवसाय कर का भुक्तान और मापदण्ड अनुसार व्यवसाय संचालन हेतु सुझाव दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: