पहचान संबंधी मुद्दा में वार्ता के लिए कोशी प्रदेश ने निर्माण की वार्ता समिति
काठमांडू, २० जनवरी । पहचान संबंधी मुद्दा को लेकर आन्दोलन करनेवाले समूह से वार्ता के लिए कोशी प्रदेश सरकार ने एक वार्ता समिति निर्माण की है । आज सुबह सम्पन्न मन्त्रिपरिषद् बैठक ने भौतिक पूर्वाधार विकास मन्त्री कमल प्रसाद जगेबु के नेतृत्व में तीन सदस्य समिति निर्माण की है ।
समिति सदस्य में पर्यटन, वन तथा वातावरण मन्त्री गणेश उप्रेती और सदस्य सचिव में आन्तरिक मामिला तथा कानून मन्त्रालय के सचिव लक्ष्मीप्रसाद पौडेल सचिव हैं । प्रदेश सरकार के प्रवक्ता तथा कानून मन्त्री शम्शेर राई के अनुसार प्रदेश नामाकरण को लेकर विरोध करनेवाले समूह से वर्ता की जाएगी उसके लिए आन्दोलनरत समूह को पत्राचार करने की तैयारी है ।
स्मरणीय है, गत साल फाल्गुन १७ गते प्रदेशसभा ने प्रदेश का नाम ‘कोशी’ रखा था । उसके बाद पहचान पक्षधर ने नाम परिवर्तन का मांग करते हुए आन्दोलन किया था ।