रुसी सेना में कार्यरत नेपाली युवा को वापस करने के लिए नेपाल ने किया रुस से आग्रह
काठमांडू, २० जनवरी । रुसी सेना में कार्यरत नेपाली युवा को नेपाल वापस करने के लिए नेपाल से रुस से आग्रह किया है । साथ में नेपाली नागरिकों को रुसी सेना में भर्ती ना करने के लिए भी उन्होंने आग्रह किया है । परराष्ट्रमन्त्री एनपी साउद ने रुसी उपविदेशमन्त्री सर्गेइ वर्सिनिन के साथ भेटवार्ता करते हुए ऐसा आग्रह किया है ।
परराष्ट्रमन्त्री साउद युगाण्डा के राजधानी कम्पाला में हैं । कम्पाला में जारी शिखर सम्मेलन में रुससे सहभागी उपविदेशमन्त्री सर्गेइ के साथ भेटावर्ता करते हुए मन्त्री साउद ने कहा कि विदेशी सेना में नेपाली नागरिक भर्ती करने की नेपाल की नीति नहीं है । इसीलिए उन्होंने रुसी सेना में नेपाली नागरिक भर्ती ना करने के लिए भी आग्रह की गई है ।
इसीतरह रुसी सेना में सहभागी होकर मरनेवाले नेपाली युवा की शव नेपाल वापस करने के लिए और मृतक परिवार को आर्थिक राहत प्रदान करने के लिए भी मन्त्री साउद ने आग्रह किया है । उन्होंने कहा है– ‘मरनेवाले के जो परिवार हैं, वह अभी पीडा में हैं । उनकी शव प्राप्त कर दाहासंस्कार करना होता है । अपनी संस्कृति अनुसार अंत्येष्टि करने चाहत परिवार में हैं, ऐसी भावना को सम्मान करना हमारी मानवीय दायित्व भी है । इसीलिए मरनेवाले युवाओं का शव नेपाल वापस करने के लिए हार्दिक अनुरोध है ।’