Sat. Oct 12th, 2024

बाँके जिला के खजुरा गावँपालिक में निःशुल्क आँख शिविर

नेपालगंज/(बाँके) पवन जायसवाल  बाँके जिला के खजुरा गावँपालिक की सभी वडा में सञ्चालित निःशुल्क आँख शिविर में हजार सौ २७ लोग आँख के मरीजों ने आँख की जाँच कराया .



नेत्र ज्योति संघ बाँके, फत्तेबाल आँखा अस्पताल नेपालगञ्ज की आयोजन में और खजुरा गावँपालिका की समन्वय में पौष २२ गते से माघ गते तक गावँपालिका की सभी वडा में निःशुल्क आँख शिविर सम्पन्न हुआ है .

बाँके जिला की नेपालगञ्ज से पश्चिम ओर रहा खजुरा गावँपालिका में आँख स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालन करके वडा स्तर तक आँख की सेवा पहूँचाने के लिये नेपाल नेत्र ज्योति संघ, फत्तेबाल आँखा अस्पताल नेपालगञ्ज की आयोजन में और खजुरा गावँपालिका की समन्वय में खजुरा गावँपालिका की सभी वडा में निःशुल्क आँख शिविर किया गया, वह पालिका के स्थानीयवासियों ने अपनी आँख की जाँच करा के सेवा लिया

फत्तेबाल आँखा अस्पताल नेपालगञ्ज के कार्यक्रम अधिकृत उमेर अहमद सादिक के अनुसार खजुारा गाँवपालिका की राधापुर स्वास्थ्य चौकी, सीतापुर स्वास्थ्य चौकी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खजुरा, स्वास्थ्य चौकी गाउँ, स्वास्थ्य चौकी उढरापुर, स्वास्थ्य चौकी गिजरा, स्वास्थ्य चौकी सोेनपुर और स्वास्थ्य चौकी रनियापुर लगायत स्थानों में आयोजन किया गया वह आँख शिविर में हजार सौ २७ स्थानीयवासियों ने आँख जाँच करके लभान्वित हुये हैं और उसी शिविर में आँख के बिमारियों ने दवाई भी निःशुल्क प्राप्त किया है मोतीबिन्दू रोग से एक आँख की दृष्टि गुमाये हुये सौ ८४ लोग बिमारियों को सहुलियत दर में आँख की अप्रेशन कराने के लिये फत्तेबाल आँखा अस्पताल नेपालगञ्ज में जाने के लिये सल्लाह दिया गया है

वह निःशुल्क आँख शिविर सञ्चालन में सहयोग और प्रभावकारी प्रचार प्रसार के लिये सम्बन्धित स्वास्थ्य चौकी के प्रमुख, कर्मचारी और स्वयंसेविकाओं की बहुत बडी सहयोग रही थी  

आँख शिविर को निरन्तरता देते हुये इसी माघ गते से १० गते तक बैजनाथ गावँपालिक की सम्पूर्ण वडाओं में निःशुल्क आँख शिविर सञ्चालन किया जाएगा फत्तेबाल आँखा अस्पताल नेपालगन्ज के प्रबन्धक डा. कौशल कुमार वर्मा ने जानकारी दी

यह भी पढें   पिछले दो महीनों में भारत को 7 अरब 54 करोड़ 61 लाख रुपये की बिजली निर्यात की गई



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: