२४ प्रहरी सम्पर्कविहीन, सात दिनके भीतर सम्पर्क में आने का आग्रह
काठमांडू, माघ १० – नेपाल प्रहरी ने सम्पर्कविहीन रहे २४ प्रहरी को सात दिन के भीतर सम्पर्क में आने का आग्रह किया है । प्रहरी प्रधान कार्यालय नक्साल ने आज एक सूचना जारी कर हाजिर भी नहीं करने आए २४ प्रहरी कर्मचारी को सम्पर्क में आने का आग्रह किया है ।
नेपाल प्रहरी ने इस बात की भी तहकिकात की कहीं वे सभी अपनी खुसी से गैर हाजिर हैं । और खोजतलाश तथा प्रहरी नियमावली २०७१ को नियम ११५ को देहाय (२) अनुसार प्रक्रिया पूरा कर सूचना देने के बाद भी वें सभी कार्यालय के सम्पर्क में नहीं आए हैं । ये जानकारी कार्यालय ने दी है ।
सूचना प्रकाशित होने के सात दिन के भीतर स्वयं गैर हाजिर रहने के कारण सहित उपस्थित होने के लिए कहा गया है । उपस्थित नहीं होने पर उन सभी को सेवा से बर्खास्त कर दिए जाने की जानकारी कार्यालय ने दी है ।