वैंक द्वारा मनमानी ब्याज वापस करने के लिए आजपा ने निकाली बिरोध रैली
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर।बैंक द्वारा मनमानी ब्याज ब्याज वापस करने,,लघुवित्त तथा सहकारी द्वारा लिये गये कर्ज माफी को लेकर आम जनता पार्टी ने माघ 11गते मधेश बंद की घोषणा की हैं। बुधवार की शाम आजपा ने मधेश के जिला केविभिन्न शहरों में मशाल जुलूस में।कई जगह पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो आजपा कार्यकर्ता तथा पुलिस कर्मियों के बीच नोंक झोंक हुयी।आज सुबह जनकपुरधाम के कलवार कुटी से हजारों की संख्या में आजपा जुलूस निकाली है। रामानंद चौक पर पुलिस ने जुलूस रोकने का प्रयास किया।कुछ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया है। शीतलहर के बाबजूद पांच हजार से अधिक कार्यकर्ता विरोध जुलूस में शामिल हैं