Fri. Oct 4th, 2024

भूसाल को और ३ महीने के लिए त्रिवि उपकुलपति की जिम्मेदारी दी गई



काठमांडू, माघ १६ – सरकार ने त्रिभुवन विश्वविद्यालय के उपकुलपति में और तीन महीने के लिए प्रा.डा.शिवलाल भूसाल को ही पुनः नियुक्त किया है । भूसाल का पहला तीन महीने का कार्यकाल मंगलवार (आज) समाप्त होने से पहले ही उन्हें फिर से नियुक्ति कर लिया गया है ।
१६ कात्तिक में तत्कालीन उपकुलपति प्रा.डा.धर्मकान्त बास्कोटा के कार्यकाल समाप्त होने के बाद सरकार ने १७ माघ में तत्कालीन रेक्टर प्रा.डा.शिवलाल भुसाल को तीन महीने के लिए उपकुलपति नियुक्त किया था ।
सरकार ने भूसाल को ही और तीन महीने के लिए पुनःनियुक्त करने की औपचारिक जानकारी आने की त्रिवि उपकुलपति कार्यलय ने दी है । नये उपकुलपति नियुक्त नहीं होने तक उन्हें तीन महीने के लिए पुनः नियुक्त किया गया है ।
सरकार ने शिक्षा विज्ञान तथा प्रविधिमन्त्री अशोक राई के नेतृत्व में उपकुलपति चयन तथा सिफारिस समिति का गठन किया है ।
समिति ने २३ पुस में उपकुलपति के लिए दरखास्त आह्वान किया था जिसमें ४३ लोगों ने उपकुलपति के लिए आवेदन दिया था । चयन की प्रक्रिया अभी चल ही रही है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: