प्रधानमन्त्री प्रचण्ड ने शहीदों का अवमूल्यन कियाः डा. कोइराला
विराटनगर, ३० जनवरी । नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. शेखर कोराइला ने दावा किया है कि प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ ने शहीदों का अपमान करने का काम किया है । उन्होंने कहा– ‘प्रधानमन्त्री प्रचण्ड ३ हजार व्यक्ति को फेरि शहीद घोषणा करने की बात कर रहे हैं । इसतरह शहीदों का अवमूल्यन नहीं करना चाहिए । इस बात पर सरकार को ध्यान देना होगा ।’ ने कोइराला ‘समुदाय में कांग्रेस’ अभियान अन्तर्गत विराटनगर में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधन करते रहे थे ।
नेता कोइराला ने कहा कि शहीद की परिभाषा समझना होगा, शहीदों की संख्या वृद्धि करते वक्त शहीदों की अपमान ना हो, इस बात पर ध्यान देना होगा । प्रजातन्त्र के लिए बलिदानी करनेवाले शहीदों को अपमान ना करने के लिए भी उन्होंने प्रधानमन्त्री को सुझाव दिया । स्मरणीय है, कुछ दिन पहले प्रधानमन्त्री प्रचण्ड ने ३ हजार मृतक लोगों को शहीद घोषणा करने की बात कही थी । प्रधानमन्त्री की इसी कथन पर असन्तुष्ट होकर नेता कोइराला ने ऐसा कहा है ।