सिनेमा हॉल संचालकों ने किया देशभर सिनेमा हॉल बंद करने का निर्णय
काठमांडू, ३० जनवरी । चलचित्र विकास शुल्क और स्थानीय मनोरंजन टैक्स के विरुद्ध सिनेमा हॉल संचालकों ने माघ २२ गते देशभर सिनेमा हॉल बंद करने का निर्णय लिया है । हॉल संचालकों की छाता संगठन चलचित्र संघ ने आज एक विज्ञप्ति जारी करते हुए ऐसी सूचना दी है । विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकार द्वारा थोपा गया अव्यवहारिक टैक्स के विरोध स्वरुप सांकेतिक रुप मैं हॉल बंद करने का निर्णय लिया गया है ।
संघ ने कहा है कि सरकार ने विभिन्न शीर्षक में चलचित्र क्षेत्र को ३३ प्रतिशत टैक्स लगाया है, जो न्यायोचित नहीं है । संघ के महासचिव नरेन्द्र महर्जन द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है– ‘विभिन्न शीर्षक में चलचित्र क्षेत्र को ३३ प्रतिशत टैक्स देने के लिए बाध्य किया गया है । लेकिन मूल्य अभिवृद्धि कर और कर्पोरेट कर लागू होने के बाद अन्य टैक्स लेना संहिता के विरुद्ध है । ऐसी अव्यवहारिक टैक्स के विरुद्ध सांकेतिक रुप में माघ २२ गते सोमबार एक दिन के लिए देशभर स्थित सिनेमा हॉल बंद करने का निर्णय हुआ है ।’
संघ ने कहा है कि चलचित्र विकास बोर्ड स्थापना से पहले नेपाल में ४५० सिनेमा हॉल संचालन में था, लेकिन आज के दिन सिर्फ १५० सिनेमा हॉल है । संघ ने यह भी कहा है कि कोरोना महामारी के बाद चलचित्र क्षेत्र धरासायी हो रही है, ऐसी पृष्ठभूमि में सरकार ने अधिक टैक्स लगाकर और भी संकटपूर्ण अवस्था सिर्जना की है ।