पूर्व प्रधानमन्त्री ने पूर्व राजा को कहा– ‘चुनावी जीत कर आप प्रधानमन्त्री बन सकते हैं’
काठमांडू, ३ फरवरी । नेकपा एकीकृत समाजवादी के अध्यक्ष तथा पूर्व प्रधानमन्त्री माधव कुमार नेपाल ने पूर्वराजा ज्ञानेन्द्र शाह को कहा है कि चुनाव जीत कर वह भी प्रधानमन्त्री बन सकते हैं । उनका मानना है कि यह सत्ता प्राप्ति के लिए संवैधानिक प्रक्रिया भी है, जो हर कोई के लिए खुला है । आज शनिबार ललितपुर में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए उन्होंने ऐसा कहा है ।
अध्यक्ष नेपाल ने कहा है कि पूर्वराजा वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था के विरुद्ध प्रचारबाजी कर रहे हैं । वर्तमान व्यवस्था के प्रति असन्तुष्ट पूर्वराजा से उन्होंने कहा– ‘अगर आप को लग रहा है कि देश की शासन प्रणाली ठीक से नहीं चल रही है, जो सत्ता में हैं, वह ठीक से काम नहीं कर रहे हैं तो आप नेता होकर आ सकते हैं, चुनाव लड़ सकते हैं और चुनाव जीत कर प्रधानमन्त्री बन सकते हैं । प्रधानमन्त्री के रुप में आप भी विकल्प दे सकेत हैं ।’
स्मरणीय है, कुछ दिन पहले पूर्वराजा ज्ञानेन्द्र शाह ने वर्तमान अवस्था के प्रति टिप्पणी करते हुए कहा था कि आज के शासन व्यवस्था के प्रति जनता सन्तुष्ट नहीं हैं । पूर्वराजा की इसी कथन का प्रतिवाद करते हुए पूर्वप्रधानमन्त्री नेपाल ने कहा कि समस्या दिखाने से कुछ होगा, समस्याओं का हल करना होगा ।