सत्ता गठबंधन के कारण राजनीति ठीक से नहीं चल रही हैः एमाले उपाध्यक्ष पौडेल
काठमांडू, ३ फरवरी । नेकपा एमाले के उपाध्यक्ष विष्णु पौडेल ने दावा किया है कि वर्तमान सत्ता गठबंधन के कारण राजनीति विकृत हो गई है और ठीक से नहीं चल रही है । उनका मानना है कि सत्ता गठबंधन के कारण ही परिस्थिति गम्भीर है । आज शनिबार रुपन्देही में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए उन्होंने ऐसा दावा किया है । उनका मानना है कि सत्ता गठबंधन सिर्फ सत्ता के लिए ही काम कर रही है ।
उपाध्यक्ष पौडेल ने कहा कि वर्तमान सरकार देश और जनता के प्रति गम्भीर नहीं है, ठीक से काम नहीं कर रही है । उन्होंने कहा– ‘वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति ठीक नहीं है । विशेषतः सरकार और सरकार की गतिविधि ठीक नहीं है, आर्थिक और प्रशासनिक स्थिति ठीक नहीं । इसको सही ट्रैक में लाना चुनौतिपूर्ण है ।’