Sun. Sep 8th, 2024

किसी को दूसरे पर उंगली नहीं उठाना चाहिए, बल्कि समृद्धि के लिए हाथ मिलाना चाहिएः अध्यक्ष ठाकुर

महन्थ ठाकुर, फाईल तस्वीर

महोत्तरी, ३ फरवरी । लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी (लोसपा) के अध्यक्ष महन्थ ठाकुर ने कहा है कि वर्तमान में आर्थिक विकास देश की प्रमुख आवश्यकता और कार्यभार है । मटिहानी–१ धिरापुर में लोसपा नगर समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम को आज सम्बोधन करते हुए उन्होंने ऐसा कहा है ।
‘जनता के बीच जनप्रतिनिधि’ टॉपिक्स को लेकर आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष ठाकुर ने कहा– ‘देश को समृद्ध बनाने की दायित्व सभी राजनीतिक पार्टी को है, इसके लिए समान दायित्वबोध होना चाहिए । समृद्धि के लिए किसी को दूसरे पर उंगली नहीं उठाना चाहिए, बल्कि हाथ मिलाना चाहिए । आर्थिक समृद्धि के बिना हमारी यात्रा सुखद रहनेवाला नहीं है ।’
अध्यक्ष ठाकुर ने यह भी कहा कि संघीय लोकतान्त्रिक गणतान्त्रमक शासन व्यवस्था विश्व के लिए ही उच्चतम लोकतान्त्रिक शासन व्यवस्था है । उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्रीय सरकार में कोई भी फेरबदल की सम्भावना नहीं है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: