२५ हजार डॉलर के साथ चीनी नागरिक गिरफ्तार
काठमांडू, ५ फरवरी । २५ हजार अमेरिकी डॉलर के साथ एक चीनी नागरिक को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है । त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल स्थित सुरक्षा टोली ने २९ वर्षीय सियुआई विङक्यान को आज सार्वजनिक की है । बताया गया है कि अवैध रुप में उक्त डॉलर नेपाल होते हुए अन्य देश भेजने की तैयारी थी ।
पुलिस ने कहा है कि १ सौ दर की २५० थान डॉलर के साथ विङक्यान को गिरफ्तार किया गया है । उनको विमानस्थल की अन्तराष्ट्रीय उडान प्रस्थान ह्याण्ड व्यागेज चेकिङ एरिया से गिरफ्तार की गई है । आवश्यक अनुसंधान के लिए डॉलर के साथ उनको राजश्व अनुसंधान विभाग भेजा गया है ।