खजुरा में विश्व क्यान्सर दिवस –२०२४ मनाया गया
नेपालगन्ज/(बाँके) पवन जायसवाल ।बाँके जिला के खजुरा में सुशील कोइराला प्रखर क्यान्सर अस्पताल ने माघ २१ गते आइतवार को विश्व क्यान्सर दिवस –२०२४ विभिन्न कार्यक्रम करके मनाया है उसी अवसर रक्तदान कार्यक्रम की आयोजन किया ।
विश्व क्यान्सर दिवस की अवसर पर नेपालगन्ज की गणेशमान चौक से धम्बोझी चौक तक क्यान्सर रोग सम्बन्धि जनचेतनामूलक प्रभात फेरी किया ।
वह अवसर पर खजुरा गावँपालिका वार्ड नं.– ७ खजुरा में रहा सुशील कोइराला प्रखर क्यान्सर अस्पताल की आयोजन में नेपाल रेडक्रस सोसाइटी रक्त सञ्चार केन्द्र खजुरा इकाई, बाँके के प्राविधिक सहयोग में रक्तदान कार्यक्रम की आयोजन किया गया था ।
सुशील कोइराला प्रखर क्यान्सर अस्पताल की परिसर में आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में वह अस्पताल के निमित्त निर्देशक डा.प्रवीण गुप्ता ने रक्त सञ्चार केन्द्र खजुरा इकाई के प्रमुख होमराज गिरी को रगत संकलन करनेवाली पाकेट हस्तान्तरण करके कार्यक्रम की उद्घाटन किया था ।
रक्त सञ्चार केन्द्र खजुरा इकाई के प्रमुख होमराज गिरी के अनुसार वह अस्पताल के कर्मचारी, सुरक्षा निकाय के सुरक्षाकर्मी, और बिद्यार्थियों ने रक्तदान किया था । वह रक्तदान कार्यक्रम में पे्रम अधिकारी, हेमन्त बटाला, सविना खान, मुना केसी, लक्ष्मी ओली, देविका ओली, पूर्णिमा घर्तीमगर, दीपेन्द्र थारु, ओम प्रकाश ठकुरी, बिशाल बुढामगर, दशरथ ओली, जिवन बिष्ट, बिकाश श्रेष्ठ, कृष्ण बहादुर थापा, निम बहादुर खत्री, बाबुराम सार्की, अर्जुन केसी, सुमित्रा रोका, सोविया रेग्मी, बाबुराम कलवार सहित ७ महिला लगायत २० लोगों ने रक्तदान किया था । रक्रदान कार्यक्रम में केन्द्र कें प्रमुख होमराज गिरी और महेश दहित ने प्राविधिक में सहयोग किया था । इसी तरह बिश्व खजुरा क्यान्सर दिवस की अवसर पर वह अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में क्यान्सर बालरोग बिशेषज्ञ डा. सुभाष माथेमा ने वर्ष में २ हजार के आसपास क्यान्सर रोग बिमारी मिले जिस में ५० प्रतिशत रोग पत्ता लगकर उपचार किया बताया । वह अवसरमा विभिन्न जिला के क्यान्सर रोग से ठीक होकर घर वापस गे १४ लोग बिमारियों को दोसल्ला ओढाकर सम्मान किया गया था ।