Sun. Oct 6th, 2024

रेमिट्यान्स में वृद्धि, पौष महिना में १ खर्ब २० अर्ब रेमिट्यान्स !

काठमांडू, ६ फरवरी । नेपाल में रेमिट्यान्स में वृद्धि हो रही है । नेपाल राष्ट्रबैंक से सार्वजनिक ६ महिनों (पौष मसान्त) की तथ्यांक अनुसार गत साल की इसी अवधि को तुलना करते हैं तो २४.३ प्रतिशत अधिक रेमिट्यान्स नेपाल आया है । पौष एक महिने की अवधि में १ खर्ब १९ अर्ब ९ठ करोड रेमिट्यान्स नेपाल आया है ।
राष्ट्र बैंक की तथ्यांक अनुसार श्रामण से पौष तक (६ महीनों की अवधि में) कूल ७ खर्ब ३३ अर्ब २२ करोड रपये रेमिट्यान्स आया है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: