Fri. Oct 4th, 2024

एसीसी वुमन्स प्रिमियर कप – नेपाल को हांगकांग ने दिया ९४ रन का लक्ष्य



काठमांडू, माघ २७– एसीसी वुमन्स प्रिमियर कप–२०२४ के पहले खेल में नेपाल को हांगकांग ने ९४ रन का लक्ष्य दिया है ।
मलेशिया के क्वालालाम्पुर स्थित सेलांगुर टर्फ क्लब में नेपाल से टॉस हारकर पहले बैटिंग कर हांगकांग ने ८ विकेट खोकर पूरे २० ओभर खेलते हुए ९३ रन बनाया है ।
हांगकांग की कप्तान चान का यिंग क्यारी ने सर्वाधिक २१ रन बनाए । मरियम बिबी ने १९, यसमिन दसवानी ने १५ और ओपनर नताशा माइल्स ने ११ रन बनाए ।
नेपाल की रुविना क्षेत्र और कविता जोशी ने समान २–२, पुजा महतो और सीता रानामगर ने एक–एक विकेट लिए ।

१६ देश की सहभागिता रहे इस प्रतियोगिता में नेपाल समूह डी में है । इस समूह में हांगकांग, भूटान और माल्दिभ्स है । हरेक समूह क शीर्ष दो टोली क्वाटरफाइनल में पहुँचेगी ।
सेमिफाइनल होते हुए फाइनल खेलने वाली दो टोली इसी वर्ष होने वाले वुमन्स एसिया कप खेल पाएगी । सेमिफाइनल में पहुँचने वाले चार टोली एसीसी इमर्जिङ टिम्स एशिया कप २०२५ खेल पाएगी ।

 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: