नेपाल ने जीत हासिल की, नॉट आउट रहे अनिल और शार्की
काठमांडू, माघ २९ – तीसरे तथा अन्तिम एक दिवसीय क्रिकेट मैच में नेपाल ने कनाडा को हरा दिया है । कनाडा द्वारा दिए गए २३३ रन के लक्ष्य को नेपाल ने केवल १ विकेट खोकर ४४ओवर और ३ बॉल में ही २३४ रन बना लिए और जीत हासिल कर ली । नेपाल का जो लक्ष्य था कि आज के अंतिम खेल में इस सिरीज में वह क्लिन स्वीप करें वह भी पूरा हो गया । आज के खेल में अनिल साह और शार्की दोनों ने ही शतक बनाएं और दोनों अंत तक बने रहे । साह ने ११२ रन तथा शार्की ने १०१ रन बनाए ।