Tue. Sep 10th, 2024

मेनुका पौडेल को राष्ट्रपति ने दी बधाई



काठमांडू, माघ २९ – राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने इण्डियन आइडल के उत्कृष्ट १० में पहुँचने में सफल नेपाली गायिका मेनुका पौडेल को बधाई दिया है । सोमवार शीतल निवास में राष्ट्रपति पौडेल ने उन्हें धन्यवाद दिया ।
राष्ट्रपति ने कहा कि मेनुका ने अपने परिश्रम, मेहनत और योग्यता सभी नेपालियों का सर ऊँचा किया है । ये जानकारी प्रधानमंत्री के सचिवालय ने दी है । राष्ट्रपति ने कहा कि –मेहनत और क्षमता दिखाकर देश के बच्चों ने, देश के शान और गौरव को बढ़ाया है ।
गायिका पौडेल अभी काठमांडू में हैं । इण्डियन आइडल के अन्तिम १० में पहुँचकर वो इसी सप्ताह बाहर हुई थी । उक्त भारतीय रियालिटी शो से ही मेनुका चर्चे में आई हैं ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: