काठमांडू महानगर द्वारा सातवें और आठवें तह के लिए दरखास्त आह्वान
काठमांडू, फागुन १– काठमांडू महानगरपालिका ने फुड टेक्नोलोजिष्ट, माइक्रो बायोलोजिष्ट तथा मेडिकल अधिकृत पद के लिए आवेदन की मांग की है ।
आज एक सूचना जारी करते हुए महानगर ने सातवें और आठवें तह में करार नियुक्ति के लिए दरखास्त आह्वान किया है ।
दरखास्त सात दिन के भीतर पेश करने की महानगर ने जानकारी दी है । मूल्याङ्कन परीक्षा फागुन १२ और अन्तरवार्ता फागुन १३ गते होने की सूचना का भी उसमें उल्लेख है ।
Loading...