Sun. Oct 6th, 2024

श्री श्याम मंदिर बिराटनगर का 12 सदस्यीय दल विश्व प्रशिद्ध खाटू श्याम मंदिर में किया पूजा अर्चना

माला मिश्रा जोगबनी अररिया ( सीमा क्षेत्र) । कोशी प्रदेश के बिराटनगर शहीद मार्ग बंजारा चौक में नवनिर्मित श्री श्याम मंदिर का 22 फरवरी को होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा का तैयारी जोड़ो से चल रहा है । मंदिर को भब्य आकर्षक बनाने में कलकत्ता से आए कलाकार लगे हुए है । श्री श्याम मंदिर के अध्यक्ष राकेश बंसल के नेतृत्व में 12 सदस्यीय श्याम प्रेमी राजस्थान के विश्व प्रशिद्ध खाटू श्याम जी का पूजा अर्चना के बाद शीश लेकर बिराटनगर के लिए रवाना हो गए है । अध्यक्ष श्री बंसल ने बताया कि जयपुर से खाटू श्याम जी का शीश तथा सालासर बाबा का प्रतिमा को विश्व प्रशिद्ध खाटू मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बिराटनगर लाया जा रहा है । शीश और प्रतिमा को रथ में रखकर आगरा ,लखनऊ ,गोरखपुर , दरभंगा , फारबिसगंज , जोगबनी के रास्ते लाया जा रहा है । इस 12 सदस्यीय टीम में श्री श्याम मंदिर के उपाध्यक्ष द्वय प्रभु दयाल तोदी ,विकास चौधरी तथा सदस्यों में
संदीप गिदड़ा , मदन मंगला , सुरेश प्रसाद गुप्ता ,अजित तोदी ,ललित बोहरा ,बिनय चौधरी ,हर्ष तोदी , सत्यभान गीदड़ा , सुनील शर्मा शामिल है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: