डडेल्धुरा जिला के बागबाजार में रक्तदान
नेपालगञ्ज/(बाँके) पवन जायसवाल । डडेल्धुरा जिला के बागबाजार में नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष प्रेमसागर कर्माचार्य ने माघ २६ गते शुक्रवार को १ सौ ७७ वीं पटक रक्तदान किया है ।

नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष एवं नेपाल के सर्वाधिक रक्तदाता, “रक्तदाता सम्राट”, “राष्ट्रीय रक्त नायक”, “रगत महानायक” लगायत अन्य बिभिन्न बिभूषणों से बिभूषित हो चुके स्वयंसेवी रक्तदाता प्रेमसागर कर्माचार्य ने डडेल्धुरा जिला के बागबाजार में जाकर १ सौ ७७वीं पटक रक्तदान किया है । इसी तरह उन्हों ने बाँके जिला में रही नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज राप्ती सोनारी गावँपालिका की आयोजन में २०८० कार्तिक १० गते शुक्रवार को १ सौ ७६ वीं पटक रक्तदान किया था ।
वह कार्यक्रम में नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज डडेल्धुरा जिला शाखा अध्यक्ष उपेन्द्र जोशी के सभापतित्व में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में समाज के सल्लाहकार राजेन्द्र पनेरू ने नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष प्रेमसागर कर्माचार्य को खादा तथा दोसल्ला ओढाकर सम्मान किया था साथ में माया की चिनो भी प्रदान किया गया था ।