रुविना क्षेत्री की ऐतिहासिक शतक नेपाल ने एसीसी प्रिमियर कप में मालदीव को २१४ रन से किया परास्त
काठमांडू, फागुन १–
मंगलवार मलेसिया के बांगी मे पूर्वकप्तान समेत रहे रुविना ने शतक बनाया और नेपाल ने २२७ रन बनाया ।
दूसरे इंिगङ में नेपाल द्वारा दिए गए २२८ रन के लक्ष्य को लेकर खेल रहा मालदीव १३.५ ओवर में ही सभी विकेट को खो दिया और केवल १३ रन ही बना पाया । नेपाल की अस्मिना कर्माचार्य ने चार विकेट लिए । चार ओवर में उन्होंने केवल सात रन ही दिए ।
ऑलराउन्डर प्रदर्शन करने वाली रुविना ने ३.५ ओवर में दो रन देकर तीन विकेट झटके । तीन ओवर बॉलिंग करने वाली पुजा महतो ने भी केवल दो रन देकर तीन विकेट लिए । मालदीव का कोई भी खिलाड़ी दोहरा अंक नहीं छु सका । इससे पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने आए नेपाल ने निर्धारित २० ओवर में चार विकेट खोकर २२७ रन बनाया था ।
नेपाली महिला टीम द्वारा ट्वान्टी–२० अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक का यह सकसे बड़ा स्कोर है ।